मधुमक्खी पालन (Bee-Keeping)

  Bee-Keeping

मधुमक्खी पालन (Bee-Keeping)



यह जानकारी भूमिहीन किसानों के लिए बहुत उपयोगी साबित हो सकती है. पूर्वी राजस्थान के कई जिले सरसों की पैदावार करते हैं, जोकि मधु बनाने के लिए बहुत उपयोगी साबित हो सकता है. इससे न केवल किसानों की आय में वृधि होती है बल्कि रोजगार के नए अवसर भी पैदा होते हैं. 


मधुमक्खी पालन किसानों व् ग्रामीणों के लिए आय का एक अच्छा जरिया बन सकता है करौली सवाई माधोपुर भरतपुर धौलपुर जैसे जिलों में जहां सरसों की उपज अच्छी होती है और जंगल भी हैं वहां मधुमक्खी से अच्छी आमदनी ली जा सकती है। सरकारी इसके लिए आवश्यक जानकारी तकनीकी सहयोग तथा आर्थिक मदद उपलब्ध करा रही है।


मधुमक्खी प्रजनकों द्वारा उत्पादित मधुमक्खी की श्रेष्ठ कालोनियों से मघुमक्खी पालन को बढ़ावा देने हेतु आठ फ्रेमों वाली प्रति कॉलोनी की लागत 2000 रूपये एवं मधुमक्खी पालन बाक्स की लागत 2000 रूपये पर लागत का 40 प्रतिशत अनुदान देय है। एक लाभार्थी को अधिकतम 50 कालोनी एवं 50 मधुमक्खी बॉक्स पर अनुदान देय है।

 

अनुदान प्रक्रियाः मधुमक्खी पालक को उच्च गुणवत्ता की मधुमक्खी कॉलोनी समय पर मिले इस हेतु विभाग द्वारा मधुमक्खी कॉलोनियों की उपलब्धतता सुनिष्चित की जावेगी।


कॉलोनी एवं बॉक्स व्यवस्थाः मधुमक्खी कॉलोनी एवं मधुमक्खी पालन बॉक्स कृषकों को उपलब्ध कराने के लिये जिले के  अधिकारियों द्वारा कार्यवाही की जावेगी.

 

मधुमक्खी पालक माइग्रेशन पर जाने से पूर्व अपने जिले के उप/सहायक निदेशक उद्यान के यहां अपना निःशुल्क पंजिकरण कराकर माइग्रेशन सर्टिफिकेट प्राप्त करेंताकि सफर में अनावश्यक विलम्ब न हो। माइग्रेशन सर्टिफिकेट जारी करने के दिशा-निर्देश एवं सर्टिफिकेट का प्रारूप क्रमशः परिशिष्ट 16 से 17 Bee-Keeping पर संलग्न है। 

मधुमक्खी पालन के लिए आवेदन हेतु आवेदक के पास निम्नलिखित दस्तावेज होने आवश्यक है :-

  • आधार कार्ड की प्रति* : Adhara copy
  • पते के प्रमाण की प्रति* : electricity bill
  • जमाबंदी की प्रति* : Jamabandi
  • बैंक पासबुक की प्रति* : Bank passbook copy
  • जन-आधार/भामाशाह कार्ड की प्रति* : Jan Aadhar

अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें Bee-Keepingआवेदन करें

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

महिला एवं बाल विकास की नीतियां एवं उनका देश की जनता को लाभ

परीक्षा में तनाव कम करने के लिए छात्र एवं अभिवावक की भूमिका क्या हो

The Earth Beautiful And Pure - धरती सुंदर और पवित्र