राजस्थान में लागू कुछ सरकारी योजनाएं || राजस्थान के गरीब एवं पिछड़े परिवारों के लिए योजनाएं
राजस्थान के गरीब एवं पिछड़े परिवारों के लिए योजनाएं
1. राजस्थान में ऐसी महिला जिनकी आयु 55 वर्ष या जन्म तारीख 01/01/1968 या इससे पूर्व का जन्म है और पुरूष जिनकी आयु 58 वर्ष या जन्म तारीख 01/01/1965 या इससे पूर्व का जन्म है, वो ई मित्र पर जन आधार कार्ड, आधार कार्ड एवं बैंक की पासबुक ले जाकर अपना *पेंशन आवेदन* कर सकते हैं, ताकि वो सभी राज्य सरकार की तरफ से हर माह ₹750 पेंशन पा सकते हैं।
2. जो समाज की महिला विधवा है वो अपने पति का *मृत्यु प्रमाण पत्र* और जन आधार कार्ड, बैंक पासबुक ई मित्र पर ले जाकर पेंशन के लिए आवेदन कर सकते है । अगर किसी महिला की वृद्धावस्था पेंशन आ रही है और उसके पति की मृत्यु हो गई है तो वह मृत्यु प्रमाण पत्र लेकर ईमित्र पर चले जाए वहां उनके परिवार से पति का नाम हटा दिया जाएगा और उन्हें विधवा पेंशन मिलना शुरू हो जाएगा।
3. पेंशन प्राप्त करने वाले सभी लोग अपने जन आधार कार्ड में अपनी सही *आयु दर्ज करा कर रखें* ताकि उनकी पेंशन में समय-समय पर बढ़ोतरी होती रहे । 75 साल से अधिक उम्र के वृद्ध को 1000 रुपये 60 साल से अधिक उम्र की विधवा को 1000 रुपये और 75 साल से अधिक उम्र की विधवा को 1500 रुपये प्रति माह मिलेंगे ।
4. जो भी विकलांग पुरुष महिला एवं बच्चे है वो किसी भी प्रकार से विकलांगता से ग्रसित है, वो ई मित्र पर जाकर अपना *विकलांग पंजीकरण* करावे ताकि उसका डिजिटल विकलांग प्रमाण पत्र बन सके और फिर वो भी प्रमाण पत्र बनवा कर पेंशन के लिए आवेदन कर सकते है ।
5. पेंशन प्राप्त करने वाली विधवा महिला के बच्चों को, नाता जाने वाली माँ के बच्चों को और विकलांग महिला पुरुष के बच्चे अगर आंगनबाड़ी या स्कूल जाते है, तो उसके अधिकतम 3 बच्चों को पालने के लिए *पालनहार योजना* सरकार 0 से 5 साल तक की उम्र के बच्चों को 500 रुपये ओर 6 से 18 साल तक की उम्र के बच्चों को 1000 रुपये हर माह मिलते है।
6. किसी भी महिला या पुरुष के नाम से कही पर भी खेती की जमीन है, तो वो प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की वेबसाइट पर अथवा ई मित्र पर जाकर बैंक पासबुक की नकल, आधार कार्ड और जमीन के दस्तावेज ले जाकर प्रधानमंत्री *किसान सम्मान निधि* योजना के तहत आवेदन कर हर साल तीन किस्तों में प्रति किस्त ₹2000 रुपए प्राप्त कर 6000 रुपये ले सकता है।
7. किसी भी योग्य बीपीएल, स्टेट बीपीएल, अंत्योदय, अथवा विकलांग या विधवा पेंशन धारी योजना के राशन कार्ड के धारक को 2 रुपये किलो वाले सरकारी गेंहू नही मिलते है तो वो ई मित्र पर जाकर *खाद्य सुरक्षा फॉर्म* भर सकते है जिनके पेंशन आती है उनके जल्दी गेहू शुरू हो जाते है। (विकलांग पेंशन,विधवा, )
8. जिन किसानों के जमीन है वो सोसायटी से *अल्पकालीन ऋण* के लिए आवेदन भी कर सकते है ।
9. मजदूर वर्ग के लोग श्रमिक कार्ड बनवा कर रखे उनको उसमें उनको *हिताधिकारी कार्ड* की करीब 10 प्रकार की योजनाओं जैसे शुभ शक्ति योजना, छात्रवृति योजना, प्रसूति सहायता, श्रमिक ओजार और हिताधिकरी कि असामयिक मृत्यु होने बीमा, मृत्युदावा के अलावा बहुत से फायदे ले सकते है।
10. विधवा महिला और BPL महिला या पुरुष अपने दो बेटी की शादी के लिए *सहयोग योजना* के तहत आवेदन करके सरकारी फायदा ले सकते है ।
11. 75% से अधिक अच्छे अंक प्राप्त करने वाली बालिका गार्गी पुरुस्कार और *स्कूटी योजना* का फॉर्म भर सकती है ।
12. अपने तथा अपने बच्चों के *आवश्यक दस्तावेज* जैसे जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास, आय प्रमाण पत्र आदि समय समय पर बनाते रहे ताकि एन वक्त पर इनके लिए भागना नही पडे।
13. अपने बच्चों के 18 वर्ष पूर्ण होते ही BLO के पास दसवीं कक्षा का प्रमाण पत्र अथवा अन्य तय दस्तावेज जमा करवा कर *मतदान कार्ड* बनबा लेऺं ताकि वो भी अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके ।
14. गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार के नाम *मुख्यमंत्री आवास योजना* में जुड़वाए ताकि उन्हें फायदा मिल सके।
15. जो बृद्ध है और जिनके पेंशन आती है वो अपने *पेंशन की राशि* समय समय पर खाते से निकालते रहे पेंशन धारक की मृत्यु हो जाने पर उसके खाते में जमा हुई पेंशन वापिस सरकार में जमा करवानी पड़ती है वो पैसा कोई दूसरा नही उठा सकता और अगर कैसे भी करके उठाता भी है तो भविष्य में वापिस ब्याज सहित जमा करवाना होता है।
16. जिस किसी बैंक खाता धारक के पास *एटीएम* है वो अपने एटीएम से नियमित समय पर अंतराल में लेन देन करता रहे ताकि उसमें जो दुर्घटना बीमा होता है उसका फायदा ले सके क्योंकि किसी भी दुर्घटना के समय क्लेम करने के लिए जरूरी होता है ।
17. जिनके बैंक में खाता है वो अपने खाते में प्रधानमंत्री *दुर्घटना बीमा योजना* का फॉर्म भर करके दे और 12 रुपये जीवन बीमा योजना में 330 रुपये प्रति वर्ष में एक अच्छा दुर्घटना अथवा जीवन बीमा ले सकते है ।
18. जिनके बेटियां है वो अपनी बेटियों के लिए *सुकन्या समृद्धि योजना* में खाता खुलवा कर एक तय राशि हर माह जमा करवा सकते है इसमे 21 वर्ष बाद पैसे मिलेंगे जो लड़की के काम आते है ।
19. जो म्यूच्यूअल फंड में इन्वेस्टमेंट करने के इच्छुक है वो SBI अथवा किसी भी बैंक से और सीधे म्युचुअल फंड फंड से SIP (*स्माल इन्वेस्टमेंट प्लान*) ले सकते है इसकी जानकारी अपनी बैंक ब्रांच में जाकर ले सकते है
20. गरीब परिवार वाले अपने बच्चों को निजी विद्यालय में पढ़ाना चाहते हैं तो शिक्षा के अधिकार कानून के तहत पहली क्लास में निःशुल्क एडमिशन कराये।

Good information
जवाब देंहटाएं