मुख्यमंत्री की संवेदनशील घोषणा गरीबों को सिलेंडर योजना
मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राज्य सरकार गरीबों को अधिकतम राहत पहुंचाने के लिए निरंतर जनकल्याणकारी फैसले ले रही है। इसी क्रम में श्री गहलोत ने सोमवार को अलवर जिले के मालाखेड़ा में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार गरीब तबके को सस्ती दर पर सिलेंडर उपलब्ध करवाने के लिए योजना लेकर आ रही है। उन्होंने कहा कि योजना लागू होने से 1 अप्रेल, 2023 से 500 रूपए प्रति सिलेंडर की दर से उज्जवला योजना से जुडे़, बीपीएल और गरीब लोगों को वर्ष में 12 सिलेंडर मिल सकेंगे। इससे महंगाई के इस दौर में आमजन पर आर्थिक बोझ कम हो सकेगा। श्री गहलोत ने कहा कि वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा राज्य में योजना को लागू करने के लिए रूपरेखा तैयार की जा रही है। इसके साथ ही राज्य सरकार द्वारा जरूरतमंद लोगों को रसोई के सामान के किट उपलब्ध कराने के लिए भी योजना बनाई जाएगी।
राजस्थान में सरकार द्वारा चुनाव आते ही रेबडी बांटने की योजनाएं शुरू कर दी गई हैं, इस तरह की योजनाएं मध्य वर्गीय टैक्स प्रदाता की जेब पर डाका है. सरकारें सिर्फ चुनाव जीतने के लिए इस तरह की घोषणाएं कराती है. पूर्व की योजनाएं अभी तक या तो शुरू नहीं हुई अथवा उनका फायदा आमजन को नहीं मिल पाया.
आप अपनी राय या टिपण्णी अवश्य लिखें.

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें