शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करौली एक दिखावा


 राजकीय शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र  मासलपुर चुंगी के पास, करौली पर पिछले एक माह से चिकित्सक के नहीं होने से सारा स्टाफ बगैर काम किए अपना वेतन उठा रहा है क्योंकि बगैर चिकित्सक के कोई दवाई नहीं दी जा सकती कोई जांच नहीं होगी. इससे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आने वाले नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. 

इस संबंध में आज जब स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया गया तो स्वास्थ्य केंद्र पर ताला लगा हुआ था और उसी समय एक आशा सहयोगी वंहा और उसने ताला खोल दिया और उसने बताया कि यहां पर कोई नहीं आता है, क्योंकि चिकित्सक 1 माह से अवकाश पर हैं और उनकी जगह कोई लगाया नहीं गया है और उनके बगैर कुछ भी नहीं हो सकता. 

इस संबंध में जब मुख्य चिकित्सा अधिकारी से बात की गई तो उनका यह कहना था कि अभीचिकित्सक के प्रसूति अवकाश पर छुट्टी पर जाने के कारण किसी को नहीं लगाया गया है और 15 दिन में किसी को राज. सरकार द्वारा लगाया जाएगा. जब उनसे यह कहा गया कि आप खुद भी लगा सकते हैं, जहां भी चिकित्सक एक्स्ट्रा है उसे यहां पर लगा दे तो जो लोग आते हैं वह वापस तो नहीं जाएंगे, तो उनका यही कहना था कि इसके बारे में मैं प्रयास करूंगा. इससे यह दिखता है कि राजस्थान सरकार घोषणाएं बहुत कर देती है लेकिन उन घोषणाओं पर अमल कितना हो रहा है या वह किस तरह लागू हो रही है उनके ऊपर कोई देखने वाला नहीं है


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

महिला एवं बाल विकास की नीतियां एवं उनका देश की जनता को लाभ

परीक्षा में तनाव कम करने के लिए छात्र एवं अभिवावक की भूमिका क्या हो

The Earth Beautiful And Pure - धरती सुंदर और पवित्र